समाचार

राशि लेकर भी आर टी आई की जानकारी नहीं देते। भगवान से प्रार्थना हैं इन्हें सद्बुद्धि देवे, पार्ट - 6

समाचार का दिनांक : 10-03-2025 48 Views
Image Here

रायपुर { वफादार साथी } | छत्तीसगढ़ में आर टी आई की इसीलिए दुर्दशा है क्योंकि यहां पर सूचना आयुक्त की नियुक्ति पारदर्शी तरीके से नहीं होती रही हैं पूर्व में, कुछ लोग पूर्व में जिसे सूचना के अधिकार अधिनियम के बारे में A, B, C, D नहीं आता है उसे सूचना आयुक्त के पद पर बैठा दिया गया जिसका परिणाम ये हुआ कि जब सूचना आयुक्त उन्हें पेशी में बुलाते थे तो कुछ वनमंडलाधिकारी जैसे धमशील गणवीर, आयुष जैन अधिकाश लोग सूचना आयुक्त को कुछ भी नहीं समझते हैं , जब कुछ सूचना आयुक्त पूर्व में स्वयं 12 बजे आते हैं और 4 बजे जाते हैं तब नागरिक अधिकारों का हनन तो होगा ही ।

अगर मैं { अनिल अग्रवाल } छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री रहू तो शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहले सभी छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचारियों को जेल भेज दूं और इन भ्रष्टाचारियों की चल - अचल संपत्ति को जप्त कर छत्तीसगढ़ शासन के खाते में जमा करवा दु।

नीचे दिए गए वो जनसूचना अधिकारी हैं , जिन्होंने राशि ले लिया है परन्तु अभी तक जानकारी नहीं दिया है।

72. कार्यालय ग्राम पंचायत खपरी (भ), ब्लॉक – पलारी, जिला – बलौदाबाजार ने मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक CO.3/साहू/G/10, CO.3/साहू/G/11, CO.3/साहू/G/12, CO.3/साहू/G/13, CO.3/साहू/G/14, CO.3/साहू/G/15, CO.3/साहू/G/16, CO.3/साहू/G/17, CO.3 /साहू/ G /18, CO.3/साहू/G/19, CO.3/साहू/G/20, CO.3/साहू/G/21 दिनांक 15/02/2024 का अभी तक कोई जवाब नही दिया गया हैं |  फ. – 731

73. कार्यालय ग्राम पंचायत भरुवाडीह (मलपुरी), ब्लॉक –पलारी, जिला – बलौदाबाजार ने मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक CO./साहू/1200/G/01, CO./साहू/1200/G/02, CO./साहू/1200/G/03, CO./साहू/1200/G/04, CO./साहू/1200/G/05, CO./साहू/1200/G/06, CO./साहू /1200  / G/07, CO./साहू/1200/G/08, CO./साहू/1200/G/09, CO./साहू/1200/G/10, CO./साहू / 1200/G/11 दिनांक 15/02/2024 व CO.2/SAN/732/01, CO.2/SAN/732/02, CO.2 /SAN/732/03, CO.2/SAN/732/04, CO.2/SAN/732/05 दिनांक 20/05/2024 व CO.3 /साहू/732/01, CO.3/साहू/732/02, CO.3/साहू/732/03, CO.3/साहू/732/04, CO.3 /साहू / 732/05 दिनांक 30/09/2024 का अभी तक कोई जवाब नही दिया गया हैं | फ. – 732 

74. कार्यालय ग्राम पंचायत चिखली, ब्लॉक – आरंग, जिला – रायपुर ने मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक CO.3/साहू/733/1221, CO.3/साहू/733/1222, CO.3/साहू/733/1223, CO.3/साहू/ 733/1224, CO.3/साहू/733/1225, CO.3/साहू/733/1226, CO.3/साहू/733/1227, CO.3  /साहू/733/1228, CO.3/साहू/733/1229, CO.3/साहू/733/1230 दिनांक 04/122/024 का अभी तक कोई जवाब नही दिया गया हैं |  फ. – 733 

75. कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद, जिला – गरियाबंद ने मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक 2024/बंधवा/शिव/01, 2024/बंधवा/शिव/02, 2024/बंधवा/शिव/03, 2024/बंधवा/शिव/04, 2024/बंधवा/शिव/05, 2024/बंधवा/शिव/06, 2024/बंधवा/शिव/07, 2024/बंधवा/शिव/08, 2024/बंधवा/शिव/09 दिनांक 17/02/2024 का अभी तक कोई जवाब नही दिया गया हैं |  फ. – 734     

76. कार्यालय वनमंडलाधिकारी केशकाल, वनमंडल केशकाल, वनविभाग केशकाल, जिला – कोंडागाँव ने मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक 1983/बंधवाSAN, 1984/बंधवाSAN, 1985/बंधवाSAN, 1986/बंधवाSAN, 1987/बंधवाSAN, दिनांक 29/04/2024 का अभी तक कोई जवाब नही ड़ुआ गया हैं | फ. – 736                                                                    

77. कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत – बेरला, जिला – बेमेतरा के द्वारा प्रेषित पत्र क्रमांक 10७78/ज.प./सू.का अ./2023 – 24 दिनांक 12/04/2024 मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक CO.3/साहू/601 दिनांक 11/03/2024 में मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक 50/साहू/ दिनांक 13/04/2024 में 126रु. = 00 राशि जमा करने पर भी अभी तक कोई जानकारी नही दिया गया हैं एवं मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक CO.3/साहू/600, CO.3/साहू/602, CO.3/साहू/603, CO.3/साहू/604, CO.3/साहू/605 दिनांक 11/03/2024 का अभी तक कोई जवाब नही दिया गया हैं |  फ.  – 743

78. कार्यालय वनपरिक्षेत्राधिकारी छुईखदान, जिला – खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई ने मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक 744/बंधवा 01, 744/बंधवा 02, 744/बंधवा 03, 744/बंधवा 04, 744/बंधवा 05 दिनांक 24/10/2024 का अभी तक कोई जवाब नही दिया गया हैं | फ. – 744

79. कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भ/स) संभाग – भानुप्रतापपुर, जिला – कांकेर के द्वारा प्रेषित पत्र क्रमांक 1341, 1340, 1324, 1322, 1328 दिनांक 23/03/2024 मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक 100/बंधवा/AM, 101/बंधवा/AM, 102/बंधवा/AM, 103/बंधवा/AM, 104/बंधवा/AM, 105/बंधवा/AM, में मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक 425/भोई दिनांक 11/04/2024 में 208रु. = 00 राशि जमा करने पर भी अभी तक कोई जानकारी नही दिया गया हैं एवं मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक 400/बंधवा/AM, 401/बंधवा/AM, 402/बंधवा/AM, 403/बंधवा/AM, 405/बंधवा/AM, दिनांक 11/04/2024 का अभी कोई ज़वाब नही दिया गया हैं | फ. - 747  

80. कार्यालय, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (भ/स) चाम्पा, संभाग चाम्पा, जिला – जांजगीर – चाम्पा ने मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक 100/बंधवा/AM, 101/बंधवा/AM, 102/बंधवा/AM, 103/बंधवा/AM, 104/बंधवा/AM, 105/बंधवा/AM, दिनांक 05/03/2024 का अभी तक कोई जवाब नही दिया गया हैं | फ. – 752

81. कार्यालय ग्राम पंचायत ओटगन, ब्लॉक – तिल्दा, जिला – रायपुर ने मेरे प्रेषित पत्र क्रमांक 755/AM/1100, 755/AM/1101, 755/AM/1102, 755/AM/1103, 755/AM/1104, 755/AM/1105, 755/AM/1106, 755/AM/1107 दिनांक 04/09/2024 व CO.3/साहू/755/01, CO.3/साहू/755/02, CO.3/साहू/755/03, CO.3/साहू/755/04, CO.3/साहू/755/05, CO.3/साहू/755/06 दिनांक 04/10/2024 का अभी तक कोई जवाब नही दिया गया हैं | फ. - 755

छत्तीसगढ़ में अगर किसानों के अंतिम खेत तक पानी, काला धन धारकों के यहां छापा, बेरोजगारी, प्रशासनिक आतंकवाद, लालफीताशाही, नालायक अधिकारियों को 20 लाख रुपए का गाड़ी दिया गया है और बेलगाम मंहगाई पर विराम पाना है तो छत्तीसगढ में 11 निडर, निर्भीक,ईमानदार, समझदार सूचना आयुक्त की नियुक्ति किया जाय अगर छत्तीसगढ़ में भोकवा, भ्रष्ट, आलसी, दब्बू 11 सूचना आयुक्त की नियुक्ति करेंगे तो भ्रष्टाचार तेजी से आगे बढ़ेगा जिसमें भ्रष्टाचार के सहउत्पाद बेरोजगारी, अराजकता, मंहगाई बढ़ेगी।

लेखक - अनिल अग्रवाल, रायपुर, छत्तीसगढ़ 
मोबाईल नंबर - 7999827209
9425520385