रायपुर / तिल्दा / तरपोगी { वफादार साथी } | ग्राम पंचायत तरपोगी में गत 4 वर्ष में जो भी खरीदी हुवा हैं उसकी जांच महालेखाकार से करवाया जाना चाहिए। 100 हाईवा एक बार और 130 हाईवा एक बार मुरम खरीदी किया गया, क्या मुरम खोदने का परमिशन खनिज विभाग, रायपुर ने दिया है, जिन लोगों को मुरम खोदने का भुगतान किया उस पर हाईवा का नंबर नहीं है।
जिला पंचायत रायपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत- तिल्दा, रायपुर की जिम्मेदारी है कि वो पंचायती राज अधिनियम, खरीदी अधिनियम तथा शासन के अन्य नियमों एवं निर्देशों का पालन करने की जिम्मेदारी है, ग्राम पंचायत तरपोंगी में अनेकों भ्रष्टाचार किया ।
ग्राम पंचायत तरपोगी के निम्न बिलों में भण्डार एवम क्रय नियम का पालन किया गया है कि नहीं इसका जांच जिला पंचायत, रायपुर एवम जनपद पंचायत तिल्दा का हैं।
01 श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर द्वारा बिल क्रमांक 07, दिनांक 7 / 06 / 2022, 130 ट्रीप मुरुम राशि 1,30,000 = 00 रूपये की आवश्यकता ग्राम पंचायत तरपोंगी को क्यों पड़ी इसका जाँच करने के लिए जिला पंचायत - रायपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत - तिल्दा को करना चाहिए।
02 संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर बिल क्र.26 दिनांक अस्पष्ट, 2 ट्रीप गिट्टी व 2 ट्रीप रेती 7,000 = 00 रु एवं 6,000 = 00 रु का हुआ इसका रायल्टी का दस्तावेज कि जमा किया जाए, उक्त सामग्री 2 ट्रीप गिट्टी, 2 ट्रीप रेती कहा से खोदकर लाये है ।
इसी तरह 130 बोरी सीमेंट कौन से कम्पनी का है कौन से गाड़ी में लाया और 130 बोरी सीमेंट कहा रखा गया वास्तव में 130 बोरी सीमेंट खरीदा गया है कि नहीं |
इसी प्रकार इसी बिल का कंडिका नं. 4 में 2 ट्रीप ईटा किस कपंनी का है इसका रायल्टी है कि नहीं 15,000 = 00 रु. का खरीदा गया यह कौन से गाड़ी से लाया है, गाड़ी नं. लिखा है कि नहीं संतराम ट्रेडर्स ने जिस व्यक्ति से, जिस दुकान से क्रेशर मशीन वाले से खरीदा
उक्त सामाग्री 2 ट्रीप गिट्टी जिसका 3,500 रुपये से 7,000 रूपये हुआ यह कितना क्यूबीक फीट है कहा लगा था दो ट्रिप रेती कितना क्यूबीक फीट है ।
03 कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q1, दिनांक 15 / 04 / 2024 मेरे पत्र क्रमांक 354 / 01 /बंधवा /साहू दिनांक 20 / 03 / 2024 का जवाब विधि विरुद्ध तरीके से दिया है श्री संजू बोरवेल्स बिल नं. 58 दिनांक 29/09/2022 में विभिन्न सामाग्रीयों से बिल 1,00,000 = 00 रुपये का भुगतान किया हैं।
इस सामाग्री कि क्या आवश्यकता थी और किन - किन ग्रामीणों इसे लगाने कि फरमाइश कि थी
SANJU BOREWELLS को कार्यादेश देने के पूर्व भंडार एवं क्रय नियम का पालन किया गया था कि नहीं, किन किन लोगो से कोटेशन लिया गया तथा कब तुलनात्मक पत्रक लिया गया, 1 लाख रूपये का बिल बनाना अपने आप में अनेक संदेहों को जन्म देता है।
04 कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q1, दिनांक 15 / 04 / 2024 मेरे पत्र क्रमांक 354 / 01 / बंधवा / साहू दिनांक 20 / 03 / 2024 का जवाब विधि विरुद्ध तरीके से दिया है HOPE CONSTRUCTIONS रुपेश चौबे से 2,44,000 = 00 रुपये का जो बिल दिया गया वह अस्पष्ट है इन्हें कार्यादेश देने के पूर्व निविदा प्रक्रिया का पालन किया गया है कि नहीं ????
05 कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q1, दिनांक 15/04/2024 मेरे पत्र क्रमांक 354/01/बंधवा /साहू दिनांक 20/03/2024 का जवाब विधि विरुद्ध तरीके से दिया है श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर बिल नं. 21 दिनांक 05 / 01 / 2023 को 100 हाईवा मुरुम जिसका मात्रा नहीं लिखा राशि 3,00,000 = 00 रुपये भुगतान किया गया है यह भी संदेहात्मक है 100 हाईवा मुरुम कितना क्यूबीक फीट है इसका बिल में उल्लेख नहीं तथा उक्त मुरुम का रायल्टी जमा किया गया है कि नहीं यह जांच का विषय है।
06 कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q1, दिनांक 15/04/2024 मेरे पत्र क्रमांक 354/01/बंधवा /साहू दिनांक 20/03/2024 का जवाब विधि विरुद्ध तरीके से दिया है श्री टीकम कृषि फॉर्म बिल क्रमांक अस्पष्ट, दिनांक 07 – 06 – 2022, 80 ट्रीप मुरुम राशि 9,5000 = 00 रु. का भुगतान किया गया है।
80 ट्रीप मुरुम खोदने से राहगीरों को कठनाई हुए राहगीर गिर गये और मुरुम खोदना प्रतिबंधित है उसके बावजुद किस खसरा नम्बर एवं रकबा नम्बर से खनिज विभाग से किस आदेश से मुरुम खोदा गया | किस गाड़ी से लाया गया और गाड़ी नंबर नहीं है
इसी प्रकार इसी बिल में जे.सी.बी 15 घंटे कार्य किया जिसमें गाड़ी नंबर एवं तुलनात्मक पत्रक, कोटेशन नहीं लिया गया है ।
07 श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर बिल क्र. 4 दिनांक 27/09 /2022, 10 ट्रीप रेती 34,000 = 00 रु एवं 8 ट्रीप गिट्टी 28,800 = 00रु का हुआ इसका रायल्टी का दस्तावेज का जांच किया जाना चाहिए और यह देखा जाए कि उक्त समाग्री 10 ट्रीप रेती कहा से खोदकर लाये है कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q1, दिनांक 15/04/2024 मेरे पत्र क्रमांक 354/01/बंधवा /साहू दिनांक 20/03/2024 का जवाब विधि विरुद्ध तरीके से दिया है |
इसी तरह 300 बोरी सीमेंट 84,000 = 00 रूपये का कौन से कम्पनी का है कौन से गाड़ी में लाया और 300 बोरी सीमेंट कहा रखा गया, वास्तव में 300 बोरी सीमेंट खरीदा गया है कि नहीं, कार्यादेश देने के पूर्व खनिज विभाग द्वारा खनि पट्टा दिया गया है कि नहीं, इसकी भी जाँच किया जाए। पालीथीन 3,200 = 00 खरीदने की क्या आवश्यकता थी।
बिना कोई मापदंड के पक्षपात पूर्वक श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर को लाभ पहुंचा कर 1,50,000 = 00 रूपये का भुगतान कर दी |
08. श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर बिल क्रमांक 18 दिनांक 01 / 07 2022 में छड़ 6,500 = 00 रूपये व 5 ट्रीप रेती 19,250 = 00 व 6 ट्रीप गिट्टी 24,000 = 00 तथा 280 बोरी सीमेंट 84,000 = 00 कुल 133,750 = 00 रूपये खरीदी के पूर्व छत्तीसगढ़ शासन भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है कि नहीं????
कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q1, दिनांक 15/04/2024 मेरे पत्र क्रमांक 354/01/बंधवा /साहू दिनांक 20/03/2024 का जवाब विधि विरुद्ध तरीके से दिया है ।
09 ममता ट्रेडर्स एवं मटेरियल सफ्लायर बिल नंबर 34 दिनांक अस्पष्ट में 100 ट्रीप मुरुम जिसका मात्रा नहीं लिखा, व किस गाड़ी से लाया गया है गाड़ी नंबर नहीं लिखा गया है । ममता ट्रेडर्स एवं मटेरियल सफ्लायर को 1,00,000 = 00 रुपये भुगतान किया गया है जो कि प्रथम दृष्टया संदेहास्पद है ।
कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q1, दिनांक 15/04/2024 मेरे पत्र क्रमांक 354/01/बंधवा /साहू दिनांक 20/03/2024 का जवाब विधि विरुद्ध तरीके से दिया है 100 ट्रीप मुरुम कितना क्यूबीक फीट है इसका बिल में उल्लेख नहीं तथा उक्त मुरुम का रायल्टी जमा किया गया है की नहीं ।
10 श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर बिल नंबर 28, दिनांक 9/09/2022 में 100 ट्रीप मुरुम जिसका मात्रा नहीं लिखा व किस गाड़ी से लाया गया है नहीं लिखा हैं।श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर को 1,00,000 = 00 रूपये का बिल प्रथम दृष्टया संदेहास्पद है । कार्यालय, सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q1, दिनांक 15/04/2024 मेरे पत्र क्रमांक 354/01/बंधवा /साहू दिनांक 20/03/2024 का जवाब विधि विरुद्ध दिया है ।
11.कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के लोगों ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए ममता ट्रेडर्स एवं मटेरियल सफ्लायर को 10,000 = 00 रु. पैरा परिवहन को चार्ज, बिना कोई कोटेशन एवं तुलनात्मक पत्रक बिना बनाये बिल नंबर 42, दिनांक 11 / 08 / 2023 को 10,000 = 00 रु. का भुगतान किया जिसका लिखित प्रमाण यह है की ग्राम पंचायत तरपोंगी अपने पत्र क्रमांक Q 1, दिनांक 01/04/2024 तथा मेरे पत्र क्रमांक CO.3/साहू /03 दिनांक 06/03/2024 के पत्र का जवाब दिया है यह असंभव है की 10,000 = 00 रु. पैरा ढुलाई का व्यय 2021-22, 2022-23, 2023-24 में व्यय किया गया है इन्होने बिना कोटेशन लिए भुगतान किया और अपने पद का दुरूपयोग करते हुए स्वयं व अन्य व्यक्ति को लाभ पहुचाया है और भ्रष्टाचार किया है |
12.ग्राम पंचायत तरपोंगी अपने पत्र क्रमांक Q3, दिनांक 15/04/2024 तथा मेरे पत्र क्रमांक 354/03 दिनांक 20/03/2024 का जवाब देते हुए
बताया कि
क्र. दिनांक मद राशि
1 22/8/2022 मुलभूत 55,000 = 00
2 8/09/2022 जिला खनिज न्यास निधि 4,44,000 = 00
3 30/11/2022 शिक्षामद 1,46,400 = 00
4 03/10/2022 स्व.भारत मिशन 147,000 = 00
5 26/12/2022 स्व.भारत मिशन 32,850 = 00
6 04/01/2023 जिला खनिज न्यास निधि 6,66,000 = 00
7 17/01/2023 शिक्षामद 70,440 = 00
8 31/8/2023 मुलभूत 54,433 = 00
कुल राशि 16,16,123 = 00 रूपये
बिना कोई कोटेशन तुलनात्मक पत्रक, छत्तीसगढ़ भंडार एवं क्रय नियम का उल्लंघन कर तथा अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया है ।
13. श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर बिल नंबर 21, दिनांक 05/01/2022 में 100 हाईवा मुरुम का 3,00,000 = 00 रुपये भुगतान किया है, 100 हाईवा मुरुम को कहा से खोदकर लाया खनिज विभाग वाला रायल्टी है की बिना रायल्टी वाला मुरुम है कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q2, दिनांक 05/02/2024 मेरे पत्र क्रमांक 453/CO.1/शिव/92,दिनांक 12/01/2024 का जवाब विधि विरुद्ध तरीके से दिया है |
A इसी प्रकार श्री जय शिवम् ट्रेडर्स बिल नंबर 407 दिनांक 30/01/2024 को 300 ट्रेक्टर मुरुम का 3,09,000 = 00 रूपये का भुगतान भ्रष्ट उद्देश्य से कार्य किया गया है कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी अपने पत्र क्रमांक Q2 दिनांक 05 – 2 – 2024 तथा मेरे पत्र क्रमांक 453/CO.1/शिव/92 दिनांक 12/01/2024 का जवाब दिया है यह असंभव है की 100 हाईवा मुरुम व 300 ट्रेक्टर मुरुम का भुगतान के पूर्व छत्तीसगढ़ शासन भंडार एवं क्रय नियम का पालन किया है ।
14. माँ भवानी बिल्डिंग मटेरियल सफ्लायार्स एवं कांट्रेक्टर बिल क्रमांक अस्पष्ट, दिनांक 04/02/2023 को बिना कोई कोटेशन एवं तुलनात्मक पत्रक बिना बनाये 1,40,000 = 00 रु. का भुगतान किया जिसका लिखित प्रमाण यह है की ग्राम पंचायत तरपोंगी अपने पत्र क्रमांक Q3, दिनांक 05/02/2024 तथा मेरे पत्र क्रमांक 453/CO.1/शिव/93, दिनांक 12/01/2024 पत्र का जवाब दिया है यह 140 ट्रीप मिट्टी कहा से खोदकर लाया है इसका आवश्यकता क्यों पड़ी छत्तीसगढ़ शासन भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया है बिना कोटेशन लिए भुगतान किया ।
15. HOPE CONSTRACTIONS बिल क्रमांक अस्पष्ट, दिनांक अस्पष्ट को बिना कोई कोटेशन एवं तुलनात्मक पत्रक बिना बनाये 366,000 =00 रु. तथा तथा DANDRE ENTERPRISES बिल क्रमांक 108, दिनांक 06/01/23 राशि 3,66,525 = 00 रूपये का भुगतान किया जिसका लिखित प्रमाण यह है की ग्राम पंचायत तरपोंगी अपने पत्र क्रमांक Q1, दिनांक 05/02/2024 तथा मेरे पत्र क्रमांक 453/CO.1/शिव/91,दिनांक 12/01/2024 पत्र का जवाब दिया है छत्तीसगढ़ शासन भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया है बिना कोटेशन लिए भुगतान किया ।
16. श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर बिल क्रमांक 32, दिनांक 15 /06 / 2022, 4 ट्रीप गिट्टी राशि 14,000 = 00 रूपये, 5 ट्रीप रेती राशि 17,500 = 00,2 ट्रेक्टर मुरुम राशि 21,000 = 00 की आवश्यकता ग्राम पंचायत तरपोंगी को क्यों पड़ी
कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q4, दिनांक 5/02/2024 मेरे पत्र क्रमांक 453 /CO /शिव /94, दिनांक 12/01/2024 का जवाब विधि विरुद्ध तरीके से दिया है ।
इसी प्रकार श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर बिल नंबर 32, दिनांक 15/06/2022 को 54,000 = 00 रूपये का भुगतान कर दी |
17. कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत के पत्र क्रमांक Q1,दिनांक16/02/2024 मेरे पत्र क्रमांक C2 /SAN/ 453 /01, दिनांक 19/01/2024 का जवाब देते हुए जो जानकारी सामान्य लेजर का दिया वह असम्यक पक्षपात कर दिया गया है ।
18.कार्यालय ग्राम पंचायत तरपोंगी के प्रेषित पत्र क्रमांक Q4 दिनांक 16/02/2024 मेरे पत्र क्रमांक C2/ SAN/ 453/ 04, दिनांक 19/01/2024 का जवाब भ्रामक, मिथ्या, कपटपूर्वक परिसंपत्ति ग्राम पंचायत में संधारण नहीं किया गया लेख किया है ग्राम पंचायत में परिसंपत्ति रजिस्टर का संधारण नहीं किया जाना गंभीर कृत्य है इसका आशय यह है की ग्राम पंचायत तरपोंगी की क्या – क्या प्रापटी, सामाग्री, भू – अभिलेख, अवैध कब्ज़ा इत्यादि नहीं है, जो की गंभीर कृत्य है |
19. कार्यालय ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक अस्पष्ट दिनांक 16/2/2024 मेरे पत्र क्रमांक C2/SAN/453/5, दिनांक 19/01/2024 का जवाब भ्रामक, मिथ्या दिया है ।
1 मिडिल स्कूल पेय जल एवं शौचालय मरम्मत (प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना ) में
- 29,200 = 00 रु.
2 सी.सी. रोड मुलभूत से - 54,000 = 00 रु.
3 मिडिल स्कूल समतलीकरण में - 40,000 = 00 रु.
4 सी. सी.रोड विधायक निधि से - 2,50,000 = 00 रु.
5 स्कूल रंगमंच निर्माण कार्य में - 1,20,000 = 00 रु.
6 SBM एग्री ---------- सेड निर्माण कार्य में - 32,800 = 00 रु.
7 पम्प मरम्मत मुलभुत योजना - 11,500 = 00 रु.
कुल राशि 5,37,500 = 00 रु.
बिना कोई कोटेशन तुलनात्मक पत्रक तथा छत्तीसगढ़ शासन भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है ।
अपने पद का दुरूपयोग कर स्वयं व अन्य को भ्रष्टाचार किया है भ्रष्ट उद्देश्य से व्यक्तिगत कृत्य कार्य किया गया है ।
20. एम डी बोरवेल्स बिल क्रमांक 334, दिनांक 30 -6 - 2023 को 90,000 = 00 रूपये का किया हैं । कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q5,दिनांक 05/02/2024 मेरे पत्र के क्रमांक 453/ CO.1/ शिव/95, दिनांक 12/01/2024 का जवाब दिया है वह विधि विरुद्ध है श्री श्याम बोरवेल्स व श्री राम बोरवेल्स से कोटेशन लिया है वह एक पेन से लिखकर, छत्तीसगढ़ शासन भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है।
21. कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक Q5,दिनांक 15 /04/2024 मेरे पत्र क्रमांक 354/05 बंधवा /साहू दिनांक 20/03/2024 का जवाब विधि विरुद्ध दिया है कार्यालय रायपुर जिला खनिज संस्थान न्यास जिला पंचायत रायपुर क्रमांक 2200114660933 दिनांक 24/08 / 2022यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य ग्राम पंचायत तरपोंगी में 6,10,000 = 00 लाख रूपये तथा कार्यालय रायपुर जिला खनिज संस्थान न्यास जिला पंचायत रायपुर क्रमांक 220147009598 दिनांक 23/08/2022 बाजार समतलीकरण निर्माण कार्य ग्राम पंचायत तरपोंगी में 5 लाख रूपये छत्तीसगढ़ शासन भंडार एवं क्रय नियम, तुलनात्मक पत्रक का पालन नही किया ।
22.श्री संतराम ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर बिल क्रमांक 16, दिनांक 4 / 08 / 2023, 98 ट्रीप मुरुम का 49,000 = 00 रु. तथा बिल क्रमांक 15, दिनांक 4 / 08 / 2023 में 82 ट्रीप मिट्टी का 41,000 = 00 रु. जिसमें छत्तीसगढ़ शासन भंडार एवं क्रय नियम, तुलनात्मक पत्रक का पालन नहीं किया गया है l
23.कार्यालय सचिव ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक अस्पष्ट ,दिनांक 05 /01 / 2024 मेरे पत्र क्रमांक CO.3 / साहू / 46 दिनांक 06 /11/2023 का जवाब भ्रामक, मिथ्या, कपटपूर्वक, दिया है कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा, जिला – बेमेतरा के पत्र क्रमांक 2300 /पं./2024-24 बेमेतरा, दिनांक 01 / 07 / 2024 के अनुसार ग्राम पंचायत तरपोंगी में शासकीय भूमि में अनेकों लोगो द्वारा अवैध कब्ज़ा एवं अतिक्रमण किया गया है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है पंचायती राज अधिनियम में सरपंच,सचिव के साथ – साथ जनपद पंचायत तिल्दा एवम जिला पंचायत रायपुर की भी जवाबदारी बनती है की वो ग्राम पंचायत तरपोंगी के अवैध कब्ज़ा एवं अतिक्रमण को उखाड़ फेके तथा बिना नक्शा पास कराए जो लोग भब्य मकान एवं दुकान बनाये है उनको बुलडोजर से जमीदोह करें तथा अनेक ऐसे छोटे – बड़े कारखाने है जिनसे मकान, दुकान टैक्स लेना चाहिए मगर मकान, दुकान से टैक्स नहीं लिया जाता ।लगभग 100 से अधिक छोटे – बड़े दुकान है जिनसे मकान,दुकान टैक्स नहीं लिया जाता ।
24. श्री जय शिवम् ट्रेडर्स बिल क्रमांक 407 दिनांक 30 / 01 / 2024 में 3,09,000 = 00 रु .का भुगतान किया है जिसमे बिना कोटेशन, तुलनात्मक पत्रक, छतीसगढ़ भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है कार्यालय ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक अस्पष्ट, दिनांक 07/03/2024 मेरे पत्र क्रमांक CO.3/साहू/453/1224 का जवाब विधि विरुद्ध है ।
25.कार्यालय ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक अस्पष्ट, दिनांक 05 /01 / 2024 मेरे पत्र क्रमांक CO.3 / साहू / 42, दिनांक 06 / 11 / 2023 का जवाब विधि विरुद्ध है जिसमें बिना कोई कोटेशन, तुलनातमक पत्रक, छतीसगढ़ भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है ।
26.कार्यालय ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक अस्पष्ट, दिनांक 05/01/2024 मेरे पत्र क्रमांक CO.3/साहू/44,दिनांक 06 / 11 / 2023, का जवाब विधि विरुद्ध दिया है मांग क्रमांक 44, जिसमें बिना कोई कोटेशन, तुलनात्मक पत्रक, छतीसगढ़ भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है ।
27.कार्यालय ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक अस्पष्ट, दिनांक 05 /01 /2024 मेरे पत्र क्रमांक CO.3 / साहू / 47, दिनांक 06 / 11 / 2023, का जवाब विधि विरुद्ध दिया जिसके अनुसार इन्होंने जो कर्मचारी, अधिकारीयों का नाम दिये जो 10 है इसमें से अधिकांश लोग मुख्यालय से नदारत रहते है ऐसा लोग कहते हैं यह सत्य हैं कि नहीं इसकी जांच जनता करे मुख्यालय का आशय यह है की ग्राम पंचायत तरपोंगी या ग्राम पंचायत तरपोंगी के 14 किमी. के अंतर्गत क्षेत्र में रहना है यही हाल शासकीय ऊच्च. माध्यमिक विद्यालय तरपोंगी के
श्री अनिरुद्ध कुमार पाण्डेय,
श्रीमती मोना नामदेव,
श्रीमति विनिता साहू,
श्री अरुण,
श्रीमती मलिका कश्यप,
श्री स्तेफन,
श्रीमती मिनल अवस्थी,
श्रीमती भारती देवांगन,
शिखा यादव,
श्रीमती ललिताबाई साय,
श्रीमती सविता ठाकुर,
मुक्ति साहू,
कुमारी दिब्या ठाकुर,
श्री राहुल सिंह परिहार
ये लोग मुख्यालय से नदारत रहते है की नहीं इसकी भी जांच होना चाहिए, अगर ये मुख्यालय में हैं तो सही हैं।
28. कार्यालय ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक अस्पष्ट, दिनांक 05 /01 / 2024 मेरे पत्र क्रमांक CO.3/ साहू / 50, दिनांक 06 / 11 / 2023 का जवाब विधि विरुद्ध दिया है 15 वें वित्त की स्वीकृति आदेश जिसमें बिना कोई कोटेशन, तुलनात्मक पत्रक, छतीसगढ़ भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है ।
29. कार्यालय ग्राम पंचायत तरपोंगी के पत्र क्रमांक अस्पष्ट, दिनांक 05 /01 /2024 मेरे पत्र क्रमांक CO.3/ साहू / 45, दिनांक 06 / 11 / 2023 का जवाब विधि विरुद्ध दिया है।
1 A/C 38430100008421 – बैंक ऑफ़ बड़ोदा – मुलभूत योजना अन्य शाखा तिल्दा
2 A/C 38430100008665 – बैंक ऑफ़ बड़ोदा – स्वच्छ भारत मिशन शाखा तिल्दा
3 A/C 935910210000102 – बैंक ऑफ़ बड़ोदा – 15 वें वित्त शाखा तिल्दा
4 A/C 50100078832230 – HDFC – मुख्यमंत्री समग्र बि.योजना शाखा तिल्दा
जिसमें बिना कोई कोटेशन, तुलनात्मक पत्रक, छतीसगढ़ भंडार एवं क्रय नियम का पालन नहीं किया गया है । इन सब पर नियंत्रण करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत रायपुर की हैं।
लेखक - अनिल कुमार अग्रवाल, रायपुर