समाचार

सरपंच संघ का क्या उद्देश्य होना चाहिए और क्या कर रहे हैं।

समाचार का दिनांक : 16-07-2024 271 Views
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here

घटिया किस्म के सरपंचों सुधर जावो, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा 

रायपुर { वफादार साथी }| सरपंच संघ का क्या उद्देश्य होना चाहिए और क्या कर रहे हैं।यह परम सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ के अधिकाश सरपंच ठीक ठाक हैं जिसके लिए सरपंच संघ साधुवाद के पात्र हैं, सरपंच संघ का उद्देश्य संविधान का राज स्थापित करने और केंद्र और राज्य शासन के आदेश का शत प्रतिशत पालन करना है, मगर कुछ सरपंच ऐसे हैं कि वे देश के सबसे पवित्र मन्दिर लोक सभा और राज्य सभा द्वारा पारित कानून जो कि सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 हैं उसके तहत सभी बिल वाउचर को देना, अपने ग्राम पंचायत से अतिक्रमण और अवैध कब्जा को हटाना है,
यह कार्य करना चाहिए मगर कुछ सरपंच पैसा कमाने के लिए सरपंच बने हैं ।

अपने ग्राम में जल - मल कर लेना चाहिए मगर वो लोग नहीं लेते हैं जिसको लागू करने की जिम्मेदारी सरपंच की बनती है। अगर कई सरपंच भंडार एवम क्रय नियम का पालन  मगर नहीं करते है और संख्या बल के आधार पर दादागिरी दिखाते हुए कोई भी नियम को मानने को तैयार नहीं हैं। कुछ घटिया किस्म के सरपंच चाहते हैं कि आर टी आई के आवेदक उनके कार्यालय में जाए फिर वो घटिया किस्म के सरपंच उसके खिलाफ st / sc act, शासकीय कार्य में बाधा, महिला छेड़खानी, लूट का
आरोप लगा कर जेल भेज देवे।

इनके खिलाफ नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत कार्यवाही होना चाहिए। 

छत्तीसगढ़ आर टी आई संघ का गठन का उद्देश्य राम राज के लिए किया गया है।

1. सभी माननीय न्यायालयों के माननीय न्यायाधीशों की नियुक्ती पूर्ण पारदर्शी तरीके से ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ, निडर लोगों की नियुक्ति हो और 1 माह के अंदर न्याय मिलना आम नागरिकों का अधिकार हो तभी "" राम राज "" आयेगा। देश के सभी राज्यों में 11{ 1+10 }
सूचना आयुक्त की नियुक्ति की जाए, विष्णुदेव साय से आग्रह हैं कि छत्तीसगढ़ में 9 { 1+ 8 } ईमानदार, निडर, निर्भीक, निष्पक्ष सूचना आयुक्त की नियुक्ती जल्द से जल्द करे वैसे वर्तमान 2 सूचना आयुक्त माननीय नरेंद्र शुक्ला जी और माननीय आलोक चंद्रवंशी जी नेक एवम ईमानदार हैं और इनकी नियुक्ति से छत्तीसगढ़ की जनता में हर्ष व्याप्त हैं और छत्तीसगढ़ में कठोर लोकपाल कानून को लागू करे।

2. सभी राजनैतिक दलों को मिलने वाला चंदा का हिसाब किताब वेबसाइट पर होना चाहिए, राजनैतिक दलों के द्वारा जो भी रैली, प्रदर्शन, धरना, आम सभा का हिसाब किताब रोज के रोज खर्चा का हिसाब किताब वेबसाइट पर डाला जाना चाहिए तभी "" राम राज "" आयेगा।

3. जिनका एक संतान रहेगा उसे ही सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं का लाभ, चुनाव लड़ने की पात्रता, वोट डालने का अधिकार होना चाहिए, एक से अधिक संतान वालो को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा चाहिए तभी "" राम राज "" आयेगा।

4. भ्रष्टाचार करने वाले को आजीवन कारावास के साथ उनकी पुरी चल - अचल संपत्ति को जप्त करने का कठोर कानून हो जो एक माह के भीतर निर्णय देवे तभी "" राम राज ""आयेगा।

5. प्रदूषण करने वाले, गंदगी फैलाने वाले को, नशाखोरों, अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वाले, अपराधी, आतंकवादी, नक्सलवादी, मावोवादी एवम अन्य बैंक फ्राड करने वाले को वोट देने का अधिकार छीना जाय और इनको सरकारी नौकरी और सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा चाहिए तभी "" राम राज "" आयेगा।

6. माननीय सुप्रीम कोर्ट, सभी प्रदेशों के माननीय उच्च न्यायालय, पुरे देश के सभी जिला न्यायालयों में प्रकरण की पेंडेसी को ख़त्म करने के लिए आवश्यक पदों की भर्ती पारदर्शी तरीके से किया जाय तभी "" राम राज "" आयेगा।

7. किसी भी प्रकार का पेड़ हो उसे काटना प्रतिबंधित और सभी आरा मशीनों और लकड़ी से बनने वाले सामग्रियों पर प्रतिबंध लगे और वृक्षारोपण को नुकसान पहुचाने वाले से नुकसान का दस गुना वसूल कर उसे सजा दिया जाय तभी "" राम राज "" आयेगा।

8. जाति का जहर बोने वाले, एक परिवार से एक व्यक्ति ही चुनाव लड़ सके ऐसा व्यवस्था हो एक परिवार के सभी लोग चुनाव लड़ने का विरोध में कानून बने तभी "" राम राज "" आयेगा।

9. E D और आयकर विभाग की शाखा पूरे ग्राम पंचायत तक होना चाहिए कई सरपंच और सचिव करोड़पति बन गए हैं इसके खिलाफ़ कठोर कानून बनेगा तभी "" राम राज "" आयेगा।

10. आरक्षण का आधार गरीबी हो जिसका मां कलेक्टर और पिता पुलिस अधीक्षक या माता  , पिता- विधायक, सांसद हो उसके संतानों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, आरक्षण का लाभ जाति में नहीं होकर आय के आधार पर सभी जाति के गरीबों को लाभ एक बार ही मिले, पहली कक्षा से कलेक्टर बनते तक आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए, एक व्यक्ति एक बार ही आरक्षण का लाभ लेवे, प्रदूषण करने वाले, गंदगी, अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वाले, अपराधी, आतंकवादी, नक्सलवादी, मावोवादी एवम अन्य बैंक फ्राड करने वाले को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए तभी "" राम राम "" आयेगा।

"" राम राज ""उसी समय आएगा जब जनता ""व्यवस्था परिवर्तन "" के आधार पर वोट करेगी, किसी मुफ्त योजना { जैसे फ्री अनाज, फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री गैस व अन्य फ्री की रेवड़ियां } के लालच में आकर वोट देगें तो "" राम राज"" नही आयेगा, राम मन्दिर तो बन गया अब भारत में "" राम राज "" लाना जरुरी है इसके लिए नागरिकों को जागृत होना होगा, जब नागरिक जागृत होगा तभी "" राम राज "" आयेगा।

सभी घटिया किस्म के सरपंचों को संदेश देना चाहता हूं कि बेईमानी किए हो तो उसको भोगना होगा। छत्तीसगढ़ आर टी आई संघ का विस्तार किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों का मनोनयन किया जावेगा।

लेखक - अनिल कुमार अग्रवाल, रायपुर, छत्तीसगढ़