राजनांदगांव . कानूनी पेंच में फंसकर पिछले चार सालों से पानी की टंकी में कैद तीन कछुओं को आखिरकार दैनिक भास्कर की खबर के बाद आजादी मिल ही गई। वन विभाग और बसंतपुर पुलिस ने न्यायालय से विशेष अनुमति लेकर इन कछुओं को मंगलवार को शहर की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी में छोड़ दिया।