रायपुर { वफादार साथी }| सांप को आधा मारकर छोड़ दिया इसीलिए सी एम हाऊस का घेराव कर रहे हैं, अपराधियों को ऊपर बुलडोजर चलावो और जमकर लाठी चार्ज करो, जब बुढ़ापारा धरना स्थल नहीं है तो धरना कैसे - दे सकते है।योगी आदित्यनाथ की स्टाइल से बुलडोजर चलाना चाहिए।
शराब घोटाला, कोल माइनिंग घोटाला, पी एस सी घोटाला, राशन घोटाला, रेंजर भर्ती घोटाला, सिविल जज भर्ती घोटाला, सूचना आयुक्त भर्ती घोटाला, रेती खनन घोटाला, वन विभाग के खरीदी में शांतिदूतों द्वारा फर्जी बिल लगा कर करोड़ों का घोटाला, जल जीवन मिशन घोटाला, सी एम फर्जी सलाहकार के द्वारा किया गया महादेव एप्स कांड सहित अनेकों घोटाला का मास्टरमाइंड माईड करने वाले को जेल के साथ नो बेल के वादा पर छत्तीसगढ़ में भाजपा आई अब इनके बंगलों पर बुलडोजर चलना चाहिए, कुछ सूचना आयुक्त ने करोड़ों रुपए कमाए हैं इनके यहां भी E D और आयकर विभाग का छापा पड़ना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ का स्टाइल से प्रभावित होकर जनता ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को वोट दिया था, छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन चाहती हैं कि छत्तीसगढ़ में राम राज आए, वो तभी आयेगा जब अपराधियों के यहां E D और आयकर विभाग के ताबड़तोड़ छापे पड़ेंगे और बुलडोजर चलेगा, जब तक बुलडोजर नही चलेगा तब तक छत्तीसगढ़ में राम राज नहीं आ सकता ।
सी एम का सलाहकार और सूचना आयुक्त के पद पर रहते हुए अकूत संपत्ति बनाने वाले के लिए E D और आयकर विभाग को छापा मारकर उन्हे जेल भेजे।
लेखक -अनिल कुमार अग्रवाल, रायपुर, छत्तीसगढ़