समाचार

जनपद पंचायत - बलौदाबाज़ार में कब आएगा ""राम राज""

समाचार का दिनांक : 07-03-2024 143 Views
Image Here

 

रायपुर { वफादार साथी } | जनपद पंचायत बलौदाबाज़ार के अंतर्गत कुछ ग्राम पंचायतों का कार्य सराहनीय मगर कुछ ग्राम पंचायत का हाल बेहाल है। ग्राम स्वराज की कल्पना गांधी ने की थी मगर कुछ ग्राम पंचायतों में भंडार एवम क्रय नियम का पालन नहीं होता।

आपके "" वफादार साथी न्यूज़ पोर्टल "" के द्वारा जनपद पंचायत बलौदाबाज़ार का मेजर आपरेशन कर वहां पुर्ण पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के लिए अभियान छेड़ा गया है, जिसमे मुख्य रुप से जनपद पंचायत - बलौदा बाजार में "" राम राज "" लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

"" राम राज "" का आशय जनपद पंचायत बलौदाबाज़ार अपने अधीन सभी ग्राम पंचायतों में भंडार एवम क्रय नियम का पालन करवाए और पैरा ढुलाई के नाम पर जो फर्जीवाडा हुवा हैं उसको दंडित किया जाना चाहिए।

जनपद पंचायत बलौदाबाज़ार के अंतर्गत जितने भी गौठान बने उसके भी जांच होना चाहिए, जनता जनार्दन की शिकायत का सही सही निराकरण होना ही ""राम राज"" हैं।

अयोध्या में राम मन्दिर बन गया मगर अभी गांव गांव में ""राम राज"" लाना जरुरी है, राम राज का आशय यह है कि शासक त्याग, तपस्या और बलिदान करे हैं, मगर कुछ शासक स्वयं जनता से त्याग, तपस्या और बलिदान
करवा लेते हैं और पिछली सरकार ने जाति का जहर बोया और तुष्टिकरण के कारण विधर्मियों को प्रमोट किया।

हमारे पास जनपद पंचायत के कुछ करीदों के खून पसीने की कमाई का पता लग जिसे जल्द ही हवालात में भेजने के लिए माननीय न्यायालय में याचिका पेश किया जाएगा।

जिस जिस ने सूचना के अधिकार अधिनियम की गलत ब्याख्या किया है उनके खिलाफ़ जल्द ही भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 34, 120बी,166,167,175,176,177, 179, 182, 187, 188, 189, 190, 191, 192, 196, 197 211, 217, 218, 219, 389, 405, 408, 409, 415, 418, 420, 468, 469,470, 471, 474, 499  के तहत अपराध दर्ज करवाने की प्रक्रिया तेज किया जाएगा।

इस नाचीज़ को बेवकूफ समझने की गलती करने वाले तुम लोग जेल जाने के लिए तैयार रहो, हमे तुमारे सभी छल कपट की जानकारी मिल गई है, जो गलत किया है उसको जेल जाना तय है।

भारत में "" राम राज "" लाने के लिए ""व्यवस्था परिवर्तन"" जरूरी है , अभी देश के माननीय उच्चतम न्यायालय में लाखों प्रकरण पेंडिंग हैं जिसकी सुनवाई कब होगी किसी को पता नहीं, गरीब आदमी माननीय उच्चतम न्यायालय जाने की सोच भी नहीं सकता हैं, सिर्फ पैसे वाले लोग ही माननीय उच्चतम न्यायालय जा सकते हैं जब आम गरीब आदमी की सुनवाई भी माननीय उच्चतम न्यायालय में बिना पैसे के 1 माह के अंदर होगी तब असली "" राम राज "" आएगा और यह ""व्यवस्था परिवर्तन"" से ही संभव है। इसी प्रकार लोकसभा, विधानसभा, पार्षद, सरपंच चुनाव कोई गरीब आदमी नही लड़ सकता हैं जब तक "" क्रिस्टल क्लियर पारदर्शी व्यवस्था "" नहीं रहेगी तब तक पैसे वाले लोग लोकसभा, विधानसभा, पार्षद, सरपंच चुनाव जीतते रहेंगे।

भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 34, 120बी,166,167,175,176,177, 179, 182, 187, 188, 189, 190, 191, 192, 196, 197 211, 217, 218, 219, 389, 405, 408, 409, 415, 418, 420, 468, 469,470, 471, 474, 499 को सभी भ्रष्ट भ्रष्टाचारी जनसूचना अधिकारी एवम भ्रष्ट प्रथम अपीलीय अधिकारी अच्छे से पढ लेवे क्योंकि अब काल उनके दरवाजे पर आने वाला है।

लेखक - अनिल कुमार अग्रवाल, रायपुर, छत्तीसगढ़