समाचार

"" व्यवस्था परिवर्तन "" से ही आयेगा "" राम राज ""

समाचार का दिनांक : 04-03-2024 146 Views
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here
Image Here

रायपुर [ वफादार साथी ] भारत में "" राम राज "" लाने के लिए ""व्यवस्था परिवर्तन"" जरूरी है , अभी देश के माननीय उच्चतम न्यायालय में लाखों प्रकरण पेंडिंग हैं, जिसकी सुनवाई कब होगी किसी को पता नहीं, गरीब आदमी माननीय उच्चतम न्यायालय जाने की सोच भी नहीं सकता हैं, सिर्फ पैसे वाले लोग ही माननीय उच्चतम न्यायालय जा सकते हैं जब आम गरीब आदमी की सुनवाई भी माननीय उच्चतम न्यायालय में बिना पैसे के 1 माह के अंदर होगी जब असली "" राम राज "" आएगा और यह ""व्यवस्था परिवर्तन"" से ही संभव है।

इसी प्रकार लोकसभा, विधानसभा, पार्षद, सरपंच चुनाव कोई गरीब आदमी नही लड़ सकता हैं जब तक "" क्रिस्टल क्लियर पारदर्शी व्यवस्था ""  नहीं रहेगी तब तक पैसे वाले लोग लोकसभा, विधानसभा, पार्षद, सरपंच चुनाव जीतते रहेंगे।

आपका वफादार साथी न्यूज़ पोर्टल ""व्यवस्था परिवर्तन का अभियान"" चला रखा है उसे आप तन - मन - धन से सहयोग देवे।

चाहें इस पार्टी को वोट दो या उस पार्टी को वो जनता की मर्जी मगर अपने नेता से हमेशा व्यवस्था परिवर्तन के लिए मांग किया जाना चाहिए, 

आप अपने नेता से निम्न मांग करे।

1. सभी माननीय न्यायालयों के माननीय न्यायाधीशों की नियुक्ती पूर्ण पारदर्शी तरीके से ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ, निडर लोगों की नियुक्ति हो और 1 माह के अंदर न्याय मिलना आम नागरिकों का अधिकार हो तभी "" राम राज "" आयेगा।

2. सभी राजनैतिक दलों को मिलने वाला चंदा का हिसाब किताब वेबसाइट पर होना चाहिए, राजनैतिक दलों के द्वारा जो भी रैली, प्रदर्शन, धरना, आम सभा का हिसाब किताब रोज के रोज खर्चा का हिसाब किताब वेबसाइट पर डाला जाना चाहिए तभी "" राम राज "" आयेगा।

3. जिनका एक संतान रहेगा उसे ही सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं का लाभ, चुनाव लड़ने की पात्रता, वोट डालने का अधिकार होना चाहिए, एक से अधिक संतान वालो को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा चाहिए तभी "" राम राज "" आयेगा।

4. भ्रष्टाचार करने वाले को आजीवन कारावास के साथ उनकी पुरी चल अचल संपत्ति को जप्त करने का कठोर कानून हो जो एक माह के भीतर निर्णय देवे तभी "" राम राज ""आयेगा।

5. प्रदूषण करने वाले, गंदगी फैलाने वाले को, नशाखोरों, अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वाले, अपराधी, आतंकवादी, नक्सलवादी, मावोवादी एवम अन्य बैंक फ्राड करने वाले को वोट देने का अधिकार छीना जाय और इनको सरकारी नौकरी और सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा चाहिए तभी "" राम राज "" आयेगा।

6. माननीय सुप्रीम कोर्ट, सभी प्रदेशों के माननीय उच्च न्यायालय, पुरे देश के सभी जिला न्यायालयों में प्रकरण की पेंडेसी को ख़त्म करने के लिए आवश्यक पदों की भर्ती पारदर्शी तरीके से किया जाय तभी "" राम राज "" आयेगा।

7. किसी भी प्रकार का पेड़ हो उसे काटना प्रतिबंधित और सभी आरा मशीनों और लकड़ी से बनने वाले सामग्रियों पर प्रतिबंध लगे और वृक्षारोपण को नुकसान पहुचाने वाले से नुकसान का दस गुना वसूल कर उसे सजा दिया जाय तभी "" राम राज "" आयेगा।

8. जाति का जहर बोने वाले, एक परिवार से एक व्यक्ति ही चुनाव लड़ सके ऐसा व्यवस्था हो एक परिवार के सभी लोग चुनाव लड़ने का विरोध में कानून बने तभी "" राम राज "" आयेगा।

9. E D और आयकर विभाग की शाखा पूरे ग्राम पंचायत तक होना चाहिए कई सरपंच और सचिव करोड़पति बन गए हैं इसके खिलाफ़ कठोर कानून बनेगा तभी "" राम राज "" आयेगा।

10. आरक्षण का आधार गरीबी हो जिसका मां कलेक्टर और पिता पुलिस अधीक्षक या माता  , पिता- विधायक, सांसद हो उसके संतानों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, आरक्षण का लाभ जाति में नहीं होकर आय के आधार पर सभी जाति के गरीबों को लाभ एक बार ही मिले, पहली कक्षा से कलेक्टर बनते तक आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए, एक व्यक्ति एक बार ही आरक्षण का लाभ लेवे, प्रदूषण करने वाले, गंदगी, अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वाले, अपराधी, आतंकवादी, नक्सलवादी, मावोवादी एवम अन्य बैंक फ्राड करने वाले को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए 
तभी "" राम राम "" आयेगा।

"" राम राज ""उसी समय आएगा जब जनता व्यवस्था परिवर्तन के आधार पर वोट करेगी, किसी मुफ्त योजना के लालच में आकर वोट देगें तो "" राम राज"" नही आयेगा, राम मन्दिर तो बन गया अब भारत में "" राम राज "" लाना जरुरी है इसके लिए नागरिकों को जागृत होना होगा, जब नागरिक जागृत होगा तभी "" राम राज "" आयेगा।

इस लिंक को अपने सभी स्वजनों को हर एक घंटे में पांच बार भेजे और इसकी कड़ी इस तरह होना चाहिए।

 विशेष निवेदन 

अनिल कुमार अग्रवाल, रायपुर, छत्तीसगढ़ 

जन जागृति के लिए आपको प्रत्येक घंटे सिर्फ 10 लोगो को ये मेसेज फॉरवर्ड करना है और वो 10 लोग भी दूसरे 10 लोगों को ये मेसेज करें ।
इस प्रकार
1 = 10 लोग 
यह 10 लोग अन्य 10 लोगों को मेसेज करेंगे 
इस प्रकार :-

10 x10 = 100

100x10=1000

1000x10=10000

10000x10=100000

100000x10=1000000

1000000x10=10000000

10000000x10=100000000

100000000x10=1000000000

                            (100 करोड़ )
बस आपको तो एक कड़ी जोड़नी है देखते ही देखते सिर्फ आठ steps में पूरा देश जुड़ जायेगा।
Regards

व्यवस्था परिवर्तन का अभियान आपके "" वफादार साथी"" न्यूज़ पोर्टल के द्वारा चलाया जा रहा है इसे तन मन धन से सहयोग देवे।

लेखक - अनिल कुमार अग्रवाल
बंधवा पारा, पुरानी बस्ती 
रायपुर, छत्तीसगढ़