1. संपत्ति जप्त करने वाला कानून के तहत सभी भ्रष्टाचारियों अधिकारियों कर्मचारियों की संपत्ति को जप्त करें । 2. लगभग 30% अकर्मण्य, बेईमान, भ्रष्ट एवं कामचोर, फर्जी अधिकारियों एवं कर्मचारियों हैं इनको तुरंत सरकारी नौकरी से बाहर करें । 3. सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के चल - अचल संपत्ति उनसे खरीदी - बिक्री, उनके बच्चे कहां पढ़ रहे हैं तथा अन्य समस्त जो संपत्ति है व बैंक के अकाउंट को ऑनलाइन किया जावे । 4. छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो का विस्तार कर ब्लॉक स्तर पर इनके कार्यालय खोला जाए तथा 10 एस. पी. , 50 डी. एस. पी. और 200 टी. आई. व 1000 पुलिस सिपाही की भर्ती कर छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो को सक्रिय करें ताकि मुस्तैदी से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जांच की जा सके । 5.फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध तेजी से जांच हो तथा छत्तीसगढ़ शासन में प्राप्त शिकायतों को आनलाइन जांच किया जाए तथा जनता के बीच के साहित्यकार, पत्रकार, संगीतकार व आर. टी. आई. कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता को जांच कमेटी का मेंबर बनाकर समस्त जांच ऑनलाइन हो । कृपया अपने विचार जरूर देवे , प्रतिदिन 5 बजे फेशबुक लाइव में मैं रहूंगा । आप जरूर आये व शेयर , कमेंट करे ।