रायपुर { वफादार साथी } | अशोक अग्रवाल के विगत कई ऐसे - ऐसे कार्य व निर्णय सूचना आयुक्त के पद पर रहते हुए हैं जिस पर हम एक अलग से टीम बना कर एक महान ग्रन्थ लिखने की आवश्कता महसूस कर रहे हैं |
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक अग्रवाल अंबिकापुर के निवासी हैं और वही इसकी शिक्षा – दीक्षा हुई , वैसे ये हरियाणा के अग्रवाल हैं इनके जानकारी के लिए एक अलग से टीम बनाया गया है ।
जो आपको अशोक अग्रवाल से जुड़े जानकारी के बारे में रोज अवगत करायेगे अगर आपके पास कोई जानकारी हो तो मेरे { अनिल अग्रवाल } मोबाईल नंबर – 7999827209 व 9425520385 पर अवगत कराये |
वैसे कई रिटायर्ड छत्तीसगढ़िया डायरेक्ट आई. ए. एस. हैं जो मूल रूप से छत्तीसगढ़िया हैं जो छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के छत्तीसगढ़िया होने की परिभाषा में आते हैं उनको दर किनार कर डॉक्टर रमन सिंह ने हरियाणावासी को सूचना आयुक्त - अशोक अग्रवाल बनाया यह सभी छत्तीसगढ़िया लोगो के लिए सोच का विषय है |
बात तो सब छत्तीसगढ़ियावाद की करते हैं मगर ..... पद ..... गैरछत्तीसगढ़िया को दिया जाता है मगर मैं इस सब पर यकीन नही करता |
आज आप लोगो को बताउगा की अशोक अग्रवाल ने 1 लाख रूपये का नोटिस देवपुर के रेजर पंचराम यादव को दिया है |
सूचना के अधिकार के तहत मेरे द्वारा दिनांक 7-03 2019 से 7-3-2020 तक जितने भी सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाए गए जिसे कोई ना कोई ना कोई धारा, नियम का हवाला देकर जानकारी देने से इनकार किया उस आवेदन तथा आपके कार्यालय द्वारा प्रेषित जवाबों की प्रमाणित सत्यलिपि चाहिए । इस संबंध में जब हमने देवपुर के रेंजर पंचराम यादव के आवेदन लगाया तो उन्होंने हैरतअंगेज जानकारी दी जो आपको क्रमशः - क्रमशः प्रस्तुत किया जावेगा ।
सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 को लागू हुवे 15 साल हो गए मगर पंचराम यादव जैसे लोगो को यह नही मालूम कि आवेदक को किस चीज की जानकारी देना और किस चीज की जानकारी नही देना है |
पंचराम यादव को 4 प्रकरण में 25 हजार के हिसाब से सूचना के अधिकार धारा 20 – 1 के तहत पेनाल्टी लगाने और 4 प्रकरण में सूचना के अधिकार धारा 20 – 2 के तहत विभागीय जाँच करने का नोटिस दिया गया है आगे क्या होगा इसे कहना मुश्किल हैं।
मगर भूपेश बघेल को ये जाँच करवाना चाहिए की अशोक अग्रवाल ने अभी तक कितने प्रकरण में सूचना के अधिकार धारा 20 – 1 व 20 – 2 का उपयोग कर नोटिस दिया फिर बाद में अपने ही नोटिस पर कार्यवाही नही कर उन्हें क्षमा दान दे दिया |
........ आगे अशोक अग्रवाल के अन्य निर्णयों कर चर्चा की जावेगी, अशोक अग्रवाल से जुडी और कोई भी जानकारी हो तो हमे भेजे कल आगे बतायेगे अशोक अग्रवाल, सूचना आयुक्त के निर्णय .....