भूपेश बघेल से मांग .....!
देखिए छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्त एम के राउत अशोक अग्रवाल वह अन्य दो भी समय पर नहीं आते जबकि उन्हें 11:00 बजे आ जाना चाहिए और 5:00 बजे तक कार्य करना चाहिए ।
भूपेश बघेल जी को धारा 17 के तहत अधिकार है कि ऐसे सूचना आयुक्तों को तत्काल हटाने की अनुशंसा करें राजनीतिक जमानत पर आए सूचना आयुक्तों को जनता की सेवा करना है ।
अगर यह जनता की सेवा नहीं कर सकते तो तुरंत इन्हें हटा कर ऊर्जावान, निर्भीक, दबंग एवं निष्पक्ष सूचना आयुक्त की नियुक्ति किया जाए।
वैसे भी आधा दर्जन बीमारी वाले शख्स को सूचना आयुक्त बनाने से कोई लाभ नहीं है ।
इनके कारण आम नागरिक घंटा - घंटा इंतजार करते हैं उसके बाद उनका नंबर आता है |
वही शासकीय सेवक भी अनावश्यक इनका इंतजार करते हैं जिस कारण शासकीय कार्य प्रभावित होता है |
इसलिए भूपेश बघेल जी से निवेदन हैं कि सूचना के अधिकार की धारा 17 के तहत इन सूचना आयुक्तों को हटाए ।
नए ऊर्जावान, निर्भीक, सत्यवादी, निडर सूचना आयुक्तों की सभी 10 + 1 सूचना आयुक्तों की तत्काल नियुक्ति की जाय ।